
सुप्रीम विवादित ‘I Love Muhammad’ मुद्दे पर PDP प्रमुख Mehbooba Mufti ने केंद्र और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बताया कि हाल ही में यूपी में एक मुस्लिम धर्मगुरु को पीटा गया, दाढ़ी फाड़ी गई और ‘Jai Shree Ram’ बोलने को मजबूर किया गया। Mehbooba ने कहा कि यह संदेश फैलाना और हिन्दू-मुस्लिम कार्ड खेलकर वोट लेना देश के लिए चिंता का विषय है।