
जय श्रीराम, अस्सलामु अलैकुम... LokSabha में नारों पर भड़के Om Birla
“नारे नहीं लगाओं तो उचित रहेगा” Lok sabha Speaker Om Birla ने सीट पर बैठते ही विपक्ष को चेतावनी दी। आपको बता दें कि स्पीकार ओम बिरला के पहुंचते ही जय श्री राम और अस्सामु अलैकुम के नारे लगाए जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने नाराज होते हुए यह बात कही।