जम्मू-कश्मीर में दिखने लगा 370, 35A हटाने का असर, इस साल आए 1.62 करोड़ पर्यटक, बना नया रिकॉर्ड

2022 में जम्मू-कश्मीर में 1.62 करोड़ पर्यटक पहुंचे। 75 साल में पहली बार एक साल में इतनी अधिक संख्या में पर्यटक यहा आए। कश्मीर में पर्यटन के स्वर्ण युग की वापसी हुई है। 
 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने का असर दिखने लगा है। इस साल 1.62 करोड़ पर्यटक कश्मीर आए हैं, जिससे नया रिकॉर्ड बना है। 75 साल में पहली बार एक साल में इतनी अधिक संख्या में पर्यटक कश्मीर की सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद 2022 में सबसे अधिक पर्यटक यहां आए हैं। तीन दशकों के बाद कश्मीर लाखों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। कश्मीर में पर्यटन के स्वर्ण युग की वापसी हुई है। जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या केंद्र शासित प्रदेश में हुए विकास और बदलाव को दर्शाती है।

Latest Videos

रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है पर्यटन 
पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन जम्मू-कश्मीर में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है। जनवरी 2022 से अब तक 1.62 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं। यह स्वतंत्रता के 75 वर्षों में सबसे अधिक है। 2022 के पहले आठ महीनों में 3.65 लाख अमरनाथ यात्रियों सहित 20.5 लाख पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया। 20 लाख पर्यटक कश्मीर घाटी गए। सीजन के दौरान पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटक स्थलों के साथ-साथ श्रीनगर के सभी होटलों और गेस्टहाउसों के कमरे 100 फीसदी भरे रहे। 

पर्यटन से पुंछ, राजौरी, जम्मू और कश्मीर घाटी सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। दशकों  बाद फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए आकर्षित करने के लिए व्यापक फिल्म नीति शुरू की गई थी। इस नीति के लागू होने के एक साल के भीतर फिल्मों और वेब-सीरिजों के लिए 140 शूटिंग अनुमतियां जारी की गईं। जल्द ही यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिल्म स्टूडियो शुरू किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण जम्मू-कश्मीर का पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ था। अब यहां का पर्यटन कारोबार कोरोना से लगे झटके से उबर गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna