केंद्र का बड़ा ऐलान, 1 लाख ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, 500 पीएसए प्लांट्स को पीएम केयर फंड्स से दी मंजूरी

कोरोना के बढ़ते केसों के चलते बढ़ रहे ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए केंद्र ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की खरीद को मंजूरी दी है। इसके अलावा पीएम केयर्स फंड से 500 नए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट्स भी लगाए जाएंगे। 

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते केसों के चलते बढ़ रहे ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए केंद्र ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की खरीद को मंजूरी दी है। इसके अलावा पीएम केयर्स फंड से 500 नए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट्स भी लगाए जाएंगे। 

पीएम मोदी ने यह फैसला मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जरूरी उपायों को पर चर्चा के लिए हुई बैठक में किया। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इन कॉन्सेन्ट्रेटर की जल्द से जल्द खरीद की जाए और ज्यादा संक्रमित राज्यों में इन्हें उपलब्ध कराया जाए। 

Latest Videos

जिला मुख्यालयों और टियर 2 शहरों में लगेंगे 500 नए प्लांट
पीएम मोदी ने पीएम केयर फंड्स से हाल ही में देश के सभी 551 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का ऐलान किया था। इससे पहले इसी साल जनवरी में  201.58 करोड़ रु से 162 प्लांट्स को मंजूरी दी थी। अब मोदी सरकार ने इनके अलावा पीएम केयर्स फंड से 500 नए पीएसए प्लांट्स बनाने की अनुमति दी है। 
 
ये प्लांट्स जिला मुख्यालयों और टियर 2 शहरों में स्थित अस्पतालों में  मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेंगे। इतना ही नहीं इनका निर्माण घरेलू कंपनियों को डीआरडीओ और सीएसआईआर द्वारा विकसित स्वदेशी तकनीक के हस्तांतरण के साथ किया जाएगा। 
 
ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति
पीएम मोदी के इस फैसले के बाद पीएसए प्लांट्स और पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की खरीद से ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी। साथ ही मौजूदा ऑक्सीजन संकट से भी निपटने में मदद मिलेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts