81 बच्चों में बांटा गया 1 लीटर दूध, भ्रष्टाचार का वीडियो देख लोगों ने कहा, सबको जेल में डालो

Published : Nov 29, 2019, 12:11 PM ISTUpdated : Nov 29, 2019, 12:16 PM IST
81 बच्चों में बांटा गया 1 लीटर दूध, भ्रष्टाचार का वीडियो देख लोगों ने कहा, सबको जेल में डालो

सार

यूपी के सोनभद्र में एक सरकारी स्कूल में दूध में पानी नहीं बल्कि पानी में दूध मिलाने का मामला सामने आया है। मामला मिड डे मील का है। यहां एक लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया। घटना सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और स्कूल स्टाफ को इस बात का दोषी पाया।  

लखनऊ. यूपी के सोनभद्र में एक सरकारी स्कूल में दूध में पानी नहीं बल्कि पानी में दूध मिलाने का मामला सामने आया है। मामला मिड डे मील का है। यहां एक लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया। घटना सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और स्कूल स्टाफ को इस बात का दोषी पाया।

हर बच्चे को मिलना चाहिए 150 मिली. दूध
बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि तय मानकों के आधार पर मिड डे मील में हर बच्चे को 150 मिली. दूध मिलना चाहिए। जब हमें इस बात का पता चला तो हमने दूध मंगाकर बच्चों को दिया।

रोटी के साथ नमक देने का मामला आ चुका है सामने
उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में बच्चों के साथ व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मीरजापुर जिले में बच्चों को रोटी के साथ नमक परोस दिया गया था। इस मामले में एक्शन लेने की बजाय, जिस पत्रकार ने इस मामले का खुलासा किया, उसके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट