10 दिवसीय संसद सत्र कल से, पहले दिन पीएम मोदी समेत 280 सांसद लेंगे शपथ, देखें और जरूरी जानकारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला संसद सत्र का आयोजन कल सोमवार से किया जा रहा है। पहले दिन पीएम मोदी समेत 280 सांसद शपथ लेंगे। इसके साथ ही 10 दिनी सत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी।

Yatish Srivastava | Published : Jun 23, 2024 11:25 AM IST

नेशनल डेस्क। भारतीय 18वीं लोकसभा सभा के संसद सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला संसद सत्र होगा। ऐसे में पहले दिन पीएम मोदी समेत 280 सांसद शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव भी होना है। इसके साथ ही 10 दिनी सत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। तीन जुलाई तक चलने वाले सत्र में सभी सांसदों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। 

सुबह 11 बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी और सदस्य
तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी संसद सत्र में शपथ लेंगे। संसद सत्र में सुबह 11 बजे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे। पहले पीएम की शपथ होगी उसके बाद मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बाकी के अन्य राज्यों के सांसद एल्फाबेटिकली शपथ ग्रहण करेंगे। सबसे पहले असम के सांसद शपथ ग्रहण करेंगे जबकि सबसे अंत में पश्चिम बंगाल के सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद दूसरे दिन 264 नवनिर्वाचित सांसदों शपथ दिलाई जाएगी।

प्रोटेम स्पीकर के चुनाव को लेकर छिड़ सकती है बहस
भाजपा की ओर से सात बार से सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने की मंशा है लेकिन इसे लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। पहले दिन इसे लेकर भी बहस छिड़ सकती है। विपक्ष इसकी आलोचना कर रहा है। आरोप है कि सरकार ने कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश के दावे को इस पद के लिए खारिज किया है। वहीं किरण रिजिजु का कहना है महताब सात बार सांस रहे हैं ऐसे में वह स्पीकर से योग्य कैंडिडेट हैं।

10 दिनी सत्र में होंगी 8 बैठकें
कल से शुरू हो रहे संसद सत्र  में कुल 8 बैठकें होनी हैं। संसद सत्र से पूर्व प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भर्तृहरि महताब पहले राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे। इसके बाद 11 बजे संसद पहुंचेंगे।

24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। फिर 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है।

27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू लोकसभा औऱ राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। फिर पीएम मोदी भी भाषण देंगे।

अंतिम दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव लाकर दोनों सदन में चर्चा करेगी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
बॉडीबिल्डर यूट्यूबर Bobby Kataria को क्यों खोज रही NIA ?
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey