जम्मू के राजौरी में बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 36 घायल

Published : Jan 03, 2020, 02:27 PM IST
जम्मू के राजौरी में बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 36 घायल

सार

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।  

जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में खचाखच भरी एक बस गुरुवार को सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस सुरनकोट से जम्मू जा रही थी और इसमें निर्धारित संख्या से अधिक लोग सवार थे।

 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी-

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में 14 की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल भेजा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!