देश की सुरक्षा की खातिर 2020 में इन 100 जवानों ने दिया बलिदान, भारतीय सेना ने जारी की शहीदों की लिस्ट

Published : Jan 15, 2021, 01:21 PM ISTUpdated : Jan 15, 2021, 01:32 PM IST
देश की सुरक्षा की खातिर 2020 में इन 100 जवानों ने दिया बलिदान, भारतीय सेना ने जारी की शहीदों की लिस्ट

सार

भारतीय सेना और सुरक्षाबल देश की सुरक्षा की खातिर अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं हटते। राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए 2020 में 100 सैनिकों ने अपना बलिदान दे दिया। इस साल जो शहीद हुए हैं, उनमें गलवान हिंसक झड़प के दौरान बलिदान देने वाले संतोष बाबू समेत 20 जवान भी शामिल हैं। 

नई दिल्ली. भारतीय सेना और सुरक्षाबल देश की सुरक्षा की खातिर अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं हटते। राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए 2020 में 100 सैनिकों ने अपना बलिदान दे दिया। इस साल जो शहीद हुए हैं, उनमें गलवान हिंसक झड़प के दौरान बलिदान देने वाले संतोष बाबू समेत 20 जवान भी शामिल हैं। 

15 जून को गलवान में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जबकि चीन की सेना के 40 जवान भी मारे गए थे।

आर्मी डे पर सेना ने जारी की लिस्ट
73वें आर्मी दिवस पर भारतीय सेना ने उन शहीदों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने 2020 में अपना बलिदान दिया। हर साल सेना 15 जनवरी को आर्मी डे मनाती है। 1949 में इस दिन आर्मी चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने देश के पहले कमांडर इन चीफ का पद संभाला था। तभी से हर साल इस दिन आर्मी डे मनाया जाता है। 

देखें लिस्ट...

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप