Jammu Kashmir: 2022 में अब तक 100 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, आपरेशन आलआउट जारी

Published : Jun 13, 2022, 02:41 PM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 02:42 PM IST
Jammu Kashmir: 2022 में अब तक 100 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, आपरेशन आलआउट जारी

सार

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) की सफाई में जुटी सुरक्षा एजेंसियों 2022 में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसमें 100 आतंकियों को मार गिराया गया है।  

जम्मू. जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मारा गया है, जबकि 29 विदेशी आतंकियों को भी मार गिराया गया है। 

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों की संख्या दोगुनी है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के पहले 5 महीने और 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 50 आतंकवादियों का सफाया किया था। जबकि इस वर्ष अब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 24 आतंकियों को भी मार गिराया गया है। 

क्या है आपरेशन आलआउट
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए आपरेशन आलआउट चलाया जा रहा है। इस आपरेशन में सुरक्षाबलों को बढ़त मिली हुई है। हालांकि आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो अब भी कश्मीर में अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े 158 आतंकवादी मौजूद हैं। वहीं आतंकी संगठन यहां के युवाओं को भ्रमित करके आतंकी संगठन में भर्ती करने का अभियान चला रहे हैं लेकिन सुरक्षा बल भी उन्हें चुन-चुनकर मार रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

20 PHOTOS:पुष्पा स्टाइल में कांग्रेस ने कहा-झुकेगा नहीं...,राहुल गांधी के सपोर्ट में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज