Jammu Kashmir: 2022 में अब तक 100 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, आपरेशन आलआउट जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) की सफाई में जुटी सुरक्षा एजेंसियों 2022 में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसमें 100 आतंकियों को मार गिराया गया है।
 

जम्मू. जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मारा गया है, जबकि 29 विदेशी आतंकियों को भी मार गिराया गया है। 

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों की संख्या दोगुनी है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के पहले 5 महीने और 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 50 आतंकवादियों का सफाया किया था। जबकि इस वर्ष अब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 24 आतंकियों को भी मार गिराया गया है। 

Latest Videos

क्या है आपरेशन आलआउट
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए आपरेशन आलआउट चलाया जा रहा है। इस आपरेशन में सुरक्षाबलों को बढ़त मिली हुई है। हालांकि आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो अब भी कश्मीर में अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े 158 आतंकवादी मौजूद हैं। वहीं आतंकी संगठन यहां के युवाओं को भ्रमित करके आतंकी संगठन में भर्ती करने का अभियान चला रहे हैं लेकिन सुरक्षा बल भी उन्हें चुन-चुनकर मार रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

20 PHOTOS:पुष्पा स्टाइल में कांग्रेस ने कहा-झुकेगा नहीं...,राहुल गांधी के सपोर्ट में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा