दिल्ली में मिले कोरोना के 1009 नए मरीज, एक दिन में संक्रमण में आई 60% की उछाल, पॉजिटिविटी रेट हुई 5.7%

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona pandemic) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को 1009 नए मरीज मिले। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 5.7 फीसदी हो गई है। कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona pandemic) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को दिल्ली में 1,009 नए कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 17701 सैंपल की जांच की गई। यह संख्या मंगलवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों से 60 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.7 फीसदी हो गई है। बुधवार को कोरोना के 314 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है।

तीन प्रतिशत से कम मरीजों को जाना पड़ा अस्पताल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोविड के मामलों में 11 से 18 अप्रैल के बीच नए संक्रमणों में तेजी देखी गई है। इस बीच राहत की बात है कि कम संख्या में कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी के बावजूद अब तक कुल सक्रिय मामलों के तीन प्रतिशत से भी कम मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अभी कोरोना के 54 मरीज भर्ती हैं। मरीज घर पर ही इलाज कराकर और सावधानी बरतकर स्वस्थ्य हो रहे हैं।

Latest Videos

देशभर में मिले 2067 नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में बुधवार को 2,067 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की सूचना मिली है। इसके साथ ही कोरोना मामलों की संख्या 4,30,47,594 हो गई। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि  राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के 98.76 प्रतिशत ठीक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- बंद होंगे स्कूल ! बच्चों में तेजी से बढ़ रहा Omicron XE Variant, 5 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी, लक्षण और बचाव

बढ़ रहा Omicron XE Variant का संक्रमण
दूसरी ओर भारत में कोरोना के नए वैरिएंट (Omicron XE Variant) का संक्रमण तेजी फैल रहा है। दिल्ली में इसके मामले अधिक मिल रहे हैं। बच्चों में यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। एक्सपर्ट इसे कोरोना के चौथी लहर का संकेत बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इन राज्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- COVID 19 UPDATE: चौथी लहर के खतरे के बीच नए केस 50% गिरे, जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina