मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इन सरकारी कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस में मिलेगा

Published : Sep 18, 2019, 03:41 PM IST
मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इन सरकारी कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस में मिलेगा

सार

मोदी सरकार की कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले 6 साल से सरकार रेलवे कर्मचारियों को रिकॉर्ड बोनस दे रही है। इस बार भी सरकार ने फैसला किया है कि कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा।

नई दिल्ली. मोदी सरकार की कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले 6 साल से सरकार रेलवे कर्मचारियों को रिकॉर्ड बोनस दे रही है। इस बार भी सरकार ने फैसला किया है कि कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका लाभ 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। 11 लाख 52 हजार कर्मचारियों को अच्छे काम के लिए इनाम के तौर पर बोनस मिलेगा। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैबिनेट बैठक में ई-सिगरेट पर भी बैन लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि इसके उत्पादन, बनाने, निर्यात-आयात, ट्रांसपोर्ट और बिक्री पर भी रोक रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध की वकालत की थी।

सीतारमण ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जिन्हें ई-सिगरेट की आदत है, वे कहते हैं कि इससे वे कूल दिखते हैं। बताया जाता है कि बाजार में ई-सिगरेट के 400 ब्रांड बाजार में हैं, लेकिन कोई भी भारत में नहीं बनता। ई-सिगरेट 150 से ज्यादा फ्लेवर में आती है।

क्या है ई-सिगरेट और इसके क्या नुकसान हैं
ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट है। यह बैटरी से चलती है। आज कल युवा इसका काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सिगरेट, सिगार या पाइप जैसे धुम्रपान वाले तम्बाकू उत्पादों का एक विकल्प है। अब तक ई-सिगरेट को सेफ माना जाता था और जो लोग निकोटिन छोड़ना चाहते थे, वे ई-सिगरेट पीने का विकल्प अपनाते थे। लेकिन इस पर रोक लगाने की मांग उठती रही है। 

हाल ही में हुए एक रिसर्च से पता चला था कि ई-सिगरेट भी फेफड़े को उतना ही नुकसान पहुंचाता है, जितना कि सामान्य सिगरेट, जबकि ई-सिगरेट में निकोटिन नहीं होता। यह रिसर्च स्टडी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में स्थित बेलोर कॉलेज ऑफ मेडिसिन में हुई। इस स्टडी में यह पाया गया है कि ई-सिगरेट के इस्तेमाल से लंग्स के फंक्शन पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है। इससे जो वेपर्स निकलते हैं, जिसे इनहेल करने पर किसी को सिगरेट पीने जैसा एहसास होता है, लेकिन वे लंग्स के इम्यून सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे लंग्स में वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला