सबरीमाला मंदिर हादसा: भक्तों की लंबी में लाइन में 11 साल की बच्ची ने तोड़ दिया दम, जानें कारण

केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंची 11 साल की बच्ची की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने स्पेशल रेस्क्यू एंबुलेंस सर्विस शुरू करने की बात कही है।

 

Sabrimala Temple. केरल के सबरीमाला में मंदिर में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बच्ची वहां पर दर्शन पूजन करने के लिए गई थी। लंबी लाइन की वजह से वह काफी देर तक इंतजार करती रही और अचानक गिरी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बच्ची 3 साल की उम्र से ही कई बीमारियों से पीड़ित थी जिसकी वजह से वह ज्यादा देर तक लाइन में नहीं खड़ी हो पाई। वहां पर काफी भीड़ भी और बच्ची के गिरने पर जब उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, तब तक मौत हो चुकी थी।

सबरीमाला मंदिर में होती सबसे ज्यादा भीड़

Latest Videos

केरल का सबरीमाला मंदिर भारत के सबसे ज्यादा भीड़ वाले मंदिरों में गिना जाता है। वहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। ऐसा भी होता है कि कई बार श्रद्धालुओं को 18 घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि कई बार लोग लंबी लाइन की शिकायत भी करते हैं। ऐसा भी होता है कि लंबी लाइन के कारण कई बार श्रद्धालु बैरिकेडिंग को फांदकर आगे निकलने लगते हैं और वहां पर भगदड़ मच जाती है। ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं।

क्या कहती है केरल की सरकार

केरल के सबरीमाला मंदिर में लगातार लंबी लाइन की वजह से हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं लेकिन यह काफी नहीं होता है। केरल के देवस्वोम मिनिस्टर के राधाकृष्णन और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के प्रेसीडेंट पीएस प्रशांत ने इमरजेंसी मीटिंग भी की है। कहा जा रहा है कि अब लाइल में लगने वालों की अधिकतम संख्या 10,000 तक तय की जाएगी। जबकि सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना 80,000 से 90,000 लोग पहुंचते हैं। घटना के बाद मंदिर में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए एंबुलेंस सेवा को भी बढ़ाया गया है। इमरजेंसी के लिए भी राज्य सरकार उपाय कर रही है।

यह भी पढ़ें

Good News: कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, OMC का प्रॉफिट बढ़ा-सरकार ने शुरू की पहल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल