
Sabrimala Temple. केरल के सबरीमाला में मंदिर में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बच्ची वहां पर दर्शन पूजन करने के लिए गई थी। लंबी लाइन की वजह से वह काफी देर तक इंतजार करती रही और अचानक गिरी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बच्ची 3 साल की उम्र से ही कई बीमारियों से पीड़ित थी जिसकी वजह से वह ज्यादा देर तक लाइन में नहीं खड़ी हो पाई। वहां पर काफी भीड़ भी और बच्ची के गिरने पर जब उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, तब तक मौत हो चुकी थी।
सबरीमाला मंदिर में होती सबसे ज्यादा भीड़
केरल का सबरीमाला मंदिर भारत के सबसे ज्यादा भीड़ वाले मंदिरों में गिना जाता है। वहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। ऐसा भी होता है कि कई बार श्रद्धालुओं को 18 घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि कई बार लोग लंबी लाइन की शिकायत भी करते हैं। ऐसा भी होता है कि लंबी लाइन के कारण कई बार श्रद्धालु बैरिकेडिंग को फांदकर आगे निकलने लगते हैं और वहां पर भगदड़ मच जाती है। ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं।
क्या कहती है केरल की सरकार
केरल के सबरीमाला मंदिर में लगातार लंबी लाइन की वजह से हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं लेकिन यह काफी नहीं होता है। केरल के देवस्वोम मिनिस्टर के राधाकृष्णन और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के प्रेसीडेंट पीएस प्रशांत ने इमरजेंसी मीटिंग भी की है। कहा जा रहा है कि अब लाइल में लगने वालों की अधिकतम संख्या 10,000 तक तय की जाएगी। जबकि सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना 80,000 से 90,000 लोग पहुंचते हैं। घटना के बाद मंदिर में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए एंबुलेंस सेवा को भी बढ़ाया गया है। इमरजेंसी के लिए भी राज्य सरकार उपाय कर रही है।
यह भी पढ़ें
Good News: कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, OMC का प्रॉफिट बढ़ा-सरकार ने शुरू की पहल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.