काशी विश्वनाथ धाम: कॉरिडोर बनने के बाद 2 साल में रिकॉर्ड 13 करोड़ लोग बाबा के शरण में पहुंचे

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 साल में ही 13 करोड़ से ज्यादा दर्शनार्थी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं।

 

Kashi Vishwanath Dham. यूपी की योगी सरकार वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 2 साल के भीतर 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया है। इनमें से 16,000 से ज्यादा इंटरनेशनल विजिटर्स हैं। यह आंकड़े काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद के हैं।

दिसंबर 2021 से दिसंबर 2023 के आंकड़े

Latest Videos

काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम और स्पेशल एरिया डेवलपमेंट होने के बाद रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। यह आंकड़े 13 दिसंबर 2021 से लेकर 6 दिसंबर 2023 के बीच हैं। इस दौरान 15,930 विदेशी विजिटर भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके बाद से लगातार दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई हैं। कहा कि वाराणसी में जिस तरह से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्टर का विकास हुआ है, उस वजह से भी ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थी काशी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

2023 में सबसे ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे

अधिकारी ने बताया कि सिर्फ 2022 और 2023 की तुलना करें तो यहां 2022 के मुकाबले 2023 में लगभग डबल संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं। यहां आने वालों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन के लिहाज से यह काफी बड़ी उपलब्धि है। दो साल के भीतर 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार लोगों ने यहां आकर दर्शन किया है। अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2021 में 40 दर्शनार्थी पहुंचे जो जनवरी 2022 तक 4540 तक पहुंच गए। दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 11350 तक पहुंचा और 2023 में दर्शनार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

Good News: कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, OMC का प्रॉफिट बढ़ा-सरकार ने शुरू की पहल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts