Good News: कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, OMC का प्रॉफिट बढ़ा-सरकार ने शुरू की पहल

Published : Dec 11, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Dec 11, 2023, 03:02 PM IST
petrol price hike

सार

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेल कंपनियों का प्रॉफिट दोनों ईंधन पर बढ़ गया है, जिसकी वजह से कीमतें कम हो सकती हैं। 

Fuel Price Cut India. पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेल कंपनियों का प्रॉफिट दोनों ईंधन पर बढ़ गया है, जिसकी वजह से कीमतें कम हो सकती हैं। पेट्रोलियम कंपनियां इस वक्त पेट्रोल पर 8-10 रुपए और डीजल पर करीब 3-4 रुपए तक प्रॉफिट कमा रही हैं। जबकि 2002 में पेट्रोल पर अधिकतम 17 रुपए और डीजल पर 35 रुपए तक घाटा हो रहा था। मंत्रालय पहले ही ओएमसी के साथ कच्चे तेल के रिटेली कीमतों की समीक्षा कर चुका है।

उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी

पेट्रोल-डीजल का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 साल से ईंधन की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर रहने के बाद अब जल्द ही घट सकती हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेल विपणन कंपनियां दोनों ईंधन पर मुनाफा कमा रही हैं और सरकार इसका फायदा आम जनता तक पहुंचाने की कोशिशें कर रही है।

वित्त और तेल मंत्रालय में जारी है चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेल की कीमतें कम करने के लिए वित्त और तेल मंत्रालय के बीच चर्चा चल रही है। दोनों मंत्रालय कच्चे तेल की मौजूदा कीमतों के परिदृश्य पर चर्चा कर रहे हैं। मंत्रालय ग्लोबल फैक्टर्स के साथ-साथ ऑयल मैनेजमेंट कंपनियों को हो रहे प्रॉफिट पर भी चर्चा कर रहे हैं। पिछली 3 तिमाहियों में मजबूत लाभ के कारण ओएमसी का कुल घाटा अब कम हो गया है। पिछली तिमाही में तीन ओएमसी - आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल का संचित लाभ 28,000 करोड़ रुपये था। अब जबकि ओएमसी लाभ कमा रही हैं और अंडर रिकवरी शून्य है तो इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

J&K से धारा 370 हटाने पर SC का ऐतिहासिक फैसला, सितंबर 2024 तक चुनाव के निर्देश, जानें सुप्रीम निर्णय की 10 सबसे बड़ी बातें

 

 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...