Corona Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 112.97 करोड़ के पार पहुंचा, एक दिन में लगे करीब 60 लाख डोज

Corona Virus के खिलाफ भारत में जारी दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान(corona vaccination campaign) के तहत 112.97 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन(corona vaccination) का आंकड़ा 112.97 करोड़ को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 59,75,469 खुराकें लगाने के साथ 16 नवंबर की सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 112.97 करोड़ (1,12,97,84,045) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,00,209 सत्रों के जरिए पूरा किया गया। 

राज्यों को उपलब्ध कराई गईं 125 करोड़ खुराकें
भारत सरकार के माध्यम से और प्रत्यक्ष खरीद श्रेणी के तहत अभी तक राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों 125 करोड़ (1,25,74,91,730) से ज्यादा टीकों की खुराक उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को प्रबंधन के लिए अभी तक 19.55 करोड़ (19,55,55,996) शेष और बिना इस्तेमाल कोविड टीके की खुराक उपलब्ध हैं।

Latest Videos

देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 11,971 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,61,756 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.27 प्रतिशत है। लगातार 142 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 8,865 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए। इस समय सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 1,30,793 हैं, जो 525 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांचें
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,07,617 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.57 करोड़ से अधिक (62,57,74,159) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.97 प्रतिशत है, जो पिछले 53 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 78 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
Corona Virus: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज ओपन, WHO की साइंटिस्ट बोलीं-वैक्सीनेशन ने रोका मौत का खतरा
CAG office में सरदार पटेल की मूर्ति के अनावरण पर बोले मोदी-'हमने ईमानदारी से रखा है पिछली सरकारों का सच'
Purvanchal Expressway: अखिलेश का tweet-फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, जवाब मिला-'रोता रह भाई'

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal