भारत में कोरोना के 11,933 संक्रमित मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसमें 10,197 एक्टिव मामले, 1,344 ठीक और 392 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में पहले चरण के 15 जिलों के 173 हॉटस्पॉट्स में 10,43,182 लोगों की पहचान की गई।
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 1:46 PM IST / Updated: Apr 15 2020, 07:18 PM IST
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के 11,933 संक्रमित मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसमें 10,197 एक्टिव मामले, 1,344 ठीक और 392 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में पहले चरण के 15 जिलों के 173 हॉटस्पॉट्स में 10,43,182 लोगों की पहचान की गई। इनमें से करीबन 500 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। दूसरे चरण के जिलों में 29 हॉटस्पॉट्स में 119 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
यूपी में 50,000 लोगों को होम डिलीवर
43,000 गाड़ियों से फल-सब्जी बांटा जा रहा है। 21,000 किराना स्टोर से 50,000 से अधिक होम डिलीवरी की जा रही है। अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, कल 5,64,000 खाने के पैकट बांटे गए।
केरल में कोरोना के 387 केस
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया, प्रदेश में कोरोना वायरस का सिर्फ 1 नया मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है इनमें से 167 मामलों में अभी संक्रमण है।
पंजाब में कोरोना के 186 केस
पंजाब में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। एक मामला पटियाला से है और एक संगरूर से। संगरुर वाला केस तब्लीगी के संपर्क में आने की वजह से है। प्रदेश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 186 है, इसमें 146 एक्टिव मामले है। 27 ठीक हो चुके हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में कोरोना के 279 केस
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 279 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 80 मामले और 12 मौतें भी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 33 केस
हिमाचल प्रदेश में 115 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, इनमें 23 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया और 92 लोगों के टेस्ट के नतीजे आना अभी बाकी है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 है। इसमें 16 सक्रिय मामले, 12 ठीक हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 132 केस
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 12 नए कोरोना के सामने आए हैं। 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना का 1046 केस
राजस्थान में 12 और कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। इसमें जयपुर 8, दौसा 1, नागौर 1, टोंक 1, झुंझुनू 1 केस हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले अब 1046 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 2801 केस
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 117 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 66 मामले मुंबई से हैं और 44 पुणे से हैं। महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,801 है।