गुजरात की समुद्री सीमा से 12 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसने की कर रहे थे कोशिश

बताया जा रहा है कि जांच के लिए नाव को ओखा लाया गया है। ये लोग अवैध तरीके में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2021 4:03 PM IST

नई दिल्ली. गुजरात से लगे पाकिस्तानी समुद्री सीमा से 12 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी समुद्री सीमा से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। भारतीय तटरक्षक जहाज राजरतन ने एक निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद पाकिस्तान के 12 क्रू मेंबर के साथ पाकिस्तानी नाव अल्लाह पवाकल को भी अपने कब्जे में लिया है।

 

Latest Videos

बताया जा रहा है कि जांच के लिए नाव को ओखा लाया गया है। ये लोग अवैध तरीके में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके पास के क्या बरामद किया गया है फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

दिल्ली में हुई थी बड़ी गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाल ही में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी हाल में पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटे थे। ये आतंकी दिल्ली, महराष्ट व यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे थे। आतंकियों के इस मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के साथ ही पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई व अंडरवर्ल्ड की सांठगांठ सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें- दो बेटियों का पिता है फैमिली मैन आतंकी, दाउद के भाई से विस्फोटक लेकर देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश का आरोप

 इन आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग देकर भेजा गया था कि त्योहारों में जब मार्केट या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ हो तो वहां विस्फोट को अंजाम दें। नवरात्रि, ऐतिहासिक रामलीला, दशहरा आदि पर यह अपना मिशन पूरा करने वाले थे। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों के 15 शहरों में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश इनके आकाओं ने रची थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया