कश्मीर के बारामूला में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले 12 अरेस्ट

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने बाद से आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। बारामूला जिले में नार्को टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2021 7:23 AM IST / Updated: Jun 19 2021, 12:54 PM IST

बारामूला. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने जारी युद्धस्तर पर मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में छापामार मारकर नार्को टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में आतंकियों के मददगार 12 लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 21.5 लाख रुपए कीमती की हेरोइन के 11 पैकेट, 4 पिस्टल, कई मैग्जीन, 20 कारतूस और एक लाख का चेक जब्त किया है।

कई अहम राज़ खुलने की संभावना
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक ट्रक, कार और स्कूटी भी जब्त की हैं। इनका इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई में किया जाता था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए लोगों से कई राज़ खुलने की संभावना है।

उरी में तीन संदिग्ध पकड़े
बारामूला जिले के उरी में इलाके में तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सेना की 53 बीएन सीआरपीएफ, एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन की तैयारी: 24 जून को PM करेंगे सर्वदलीय बैठक, 16 पार्टियों के नेताओं को बुलाया है
 

(File Photo)

Share this article
click me!