रिश्ते हुए शर्मसार: 3 नाबालिग चचेरे भाइयों ने किया 12 साल की मासूम का रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

Published : Oct 13, 2020, 01:37 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 01:48 PM IST
रिश्ते हुए शर्मसार: 3 नाबालिग चचेरे भाइयों ने किया 12 साल की मासूम का रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

सार

गुजरात में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल की मासूम का उसके तीन नाबालिग चचेरे भाईयों ने रेप किया। मामला तब सामने जब बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पता चला कि बच्ची 4 महीने की प्रेग्नेंट है। 

अहमदाबाद. गुजरात में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल की मासूम का उसके तीन नाबालिग चचेरे भाईयों ने रेप किया। मामला तब सामने जब बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पता चला कि बच्ची 4 महीने की प्रेग्नेंट है। 

मामला गुजरात के नवसारी जिले का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महीने पहले बच्ची का एक चचेरा भाई उसके घर आया था। उसने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने दो भाईयों को भी यह जानकारी दी। उन दोनों ने आकर भी बच्ची का रेप किया। इसके बाद तीनों ने उसे धमकी दी, कि वह यह सब अपनी मां को ना बताए। 

ऐसा हुआ खुलासा
पिछले हफ्ते बच्ची को पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसकी मां उसे पास के अस्पताल में ले गई। यहां डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि वह चार महीने की प्रेग्नेंट है। इसके बाद आगे के इलाज के लिए बच्ची को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। 

तीनों आरोपियों की उम्र 18 साल से कम
इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, तीनों आरोपी नाबालिग हैं। अभी तीनों फरार हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक