
चेन्नई. चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर जिले के किलाचेरी में सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान सेक्रेड हार्ट्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल( Sacred Hearts Girls Higher Secondary School) के हॉस्टल के एक कमरे में सोमवार(25 जुलाई) को कक्षा 12 की एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला है। तमिलनाडु के एक और स्कूल में 12th की छात्रा की सुसाइड ने सबको हिलाकर रख दिया है। स्कूल कैम्पस में 12 दिन में यह दूसरा मामला है, जब किसी लड़की ने स्कूल मे सुसाइड किया है। इससे पहले कुड्डलूर जिले 12 जुलाई को ऐसा ही मामला सामने आया था। मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच CBCID(Tamil Nadu Crime Branch, CID) से कराने के आदेश दिए हैं। सूचना के बाद सबसे पहले तिरुवल्लूर के डीएसपी चंद्र दासन और सब इंस्पेक्टर इलांगो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल भेजा।
दोस्तों ने सोमवार सुबह छात्रा को ठीक देखा था
मृतका की पहचान पी सरला के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह तिरुत्तानी के पास टेककलूर की रहने वाली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार की सुबह लड़की को उसके दोस्तों ने जिंदा देखा था। उसने सुसाइड क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस घटना से आक्रोशित छात्रा के परिजनों और अन्य लोगों ने सुबह सड़क जाम कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल कैम्पस में पुलिस तैनात की गई है। तिरुवल्लूर जिले के SP पीसी कल्याण सहित सीनियर पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे।
इससे पहले कल्लाकुरिची में 12th की छात्रा ने हॉस्टल में की थी सुसाइड
इससे पहले तमिलनाडु के कुड्डलूर जिले के कल्लाकुरिची में 12th की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। इसे लेकर काफी हंगामा मचा था। 23 जुलाई को काफी जद्दोजहद के बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका था। अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़ पड़ थे। छात्रा का शव रेसिडेंसियल स्कूल के हॉस्टल कैम्पस में 12 जुलाई को मिला था। परिजनों ने स्कूल के टीचरों पर उसे टॉर्च करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बॉडी क्लेम करने से मना कर दिया था। इस घटना के बाद 17 जुलाई को हिंसा हुई थी और स्कूल में तोड़फोड़ की गई थी। पीड़िता के पिता 47 वर्षीय पिता रामलिंगम ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी चिन्नासलेम के कनियामूर में शक्ति मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। क्लिक करके पढ़ें पूरा मामला
यह भी पढ़ें
लेडी टीचर ने छात्रा का कान पकड़ा, तो सरक गया हिजाब, समुदाय विशेष ने स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करके पीटा
पश्चिम बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला: आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी के लिए एयरपोर्ट तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.