लेडी टीचर ने छात्रा का कान पकड़ा, तो सरक गया हिजाब, समुदाय विशेष ने स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करके पीटा

Published : Jul 25, 2022, 12:40 PM IST
लेडी टीचर ने छात्रा का कान पकड़ा, तो सरक गया हिजाब, समुदाय विशेष ने स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करके पीटा

सार

पश्चिम बंगाल में एक महिला टीचर को स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करके पीटने का मामल तूल पकड़ गया है। मामला दक्षिण दिनाजपुर का है। टीचर ने किसी बात पर छात्रा को चांटा मारा था। इससे उसका हिजाब सरक गया था। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने स्कूल पहुंचकर टीचर को बुरी तरह पीटा।

कोलकाता. बंगाल में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक टीचर को स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करने के मामले से बवाल मच गया है। मामला दक्षिण दिनाजपुर का है। टीचर ने किसी बात पर छात्रा को चांटा मार दिया था। इससे उसका हिजाब सरक गया था। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने स्कूल पहुंचकर टीचर चैताली चाकी को बुरी तरह पीटा। इस घटना के विरोध में भाजपा बंगाल ने विरोध रैली निकाली। स्थानीय लोग गुस्से में हैं। लोगों का आरोप है कि इस मामले के बाद टीचर स्कूल में पढ़ाने से डरने लगे हैं। 

pic.twitter.com/MyGamS97rp

35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बताया जाता है कि गुस्साए लोग स्कूल में घुस गए और फिर टीचर को पीटने लगे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उपद्रवी काफी देर तक हंगामा करते रहे। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना हिली थाना क्षेत्र के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाईस्कूल की है।  छात्रा 9th क्लास में पढ़ती है। घटना से तीन दिन पहले स्कूल में टीचर ने बच्ची को डांट दिया था। फिर अगले दिन छात्रा के परिजन अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर स्कूल पहुंचे थे। जब टीचर ने अपनी सफाई देनी चाही, तो उपद्रवियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। 

21 जुलाई को थी यह घटना, पुलिस पर लगा लापरवाही बरतने का इल्जाम
टीचर के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना 21 जुलाई को हुई थी। लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कड़ा एक्शन नहीं लिए जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार रविवार को संबंधित इलाके पहुंचे। उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मजूमदार ने कहा कि वो भी एक टीचर थे। उन्होंने भी कई छात्रों को डांटा है। यहां टीचर के कान पकड़ते ही हिजाब उतर जाता है। इतनी सी बात पर दो सौ लोग टीचर पर हमला कर देते हैं। सांसद ने हैरानी जताई कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले की रिपोर्ट तक नहीं की। पुलिस भी चुप रही। जब लोगों ने विरोध किया, सड़क जाम की, तब जाकर पुलिस ने एक्शन लिया।

छात्रा जरनातुन खातून ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा जरनातुन खातून क्लास में बैठने के बजाय स्कूल परिसर में घूम रही थी। इसी बात पर टीचर चैताली चाकी ने खातून का कान पकड़कर डांट दिया था। छात्रा का कहना है कि टीचर ने उसकी पीठ पर तमाचा मारा, इससे हिजाब सिर से नीचे फिसल गया था। जब छात्रा ने इस बारे में माता-पिता को बताया, तो वे भड़क उठे।यह देख अन्य शिक्षक सहम गए लेकिन वे भीड़ को रोक नहीं  टीचर के साथ सरेआम स्कूल मे मारपीट होते देखकर बाकी स्टाफ डरके मारे यहां-वहां हो गया।

यह भी पढ़ें
सिर्फ सेक्स के लिए निकाह पढ़ रहे तालिबानी लड़ाके, एक लेडी जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल, तो भुगतना पड़ा ये अंजाम
पाकिस्तान में सनसनी बनी 15 साल की इस लड़की की Love Story, अब पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए वायरल हुई ये PIC

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत