सार
पाकिस्तान की बहुचर्चित 'दुआ जेहरा लव स्टोरी' के बीच ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दुआ गायब होने के बाद पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि दुआ जेहरा ने घर से भागकर अपने प्रेम से निकाह कर लिया था। लेकिन उसके अब्बू-अम्मी उसे नाबालिग बताकर कोर्ट पहुंच गए थे।
कराची. पाकिस्तान में इस समय दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी किसी फिल्म स्टोरी सी चर्चा का विषय बनी हुई है। दुआ जेहरा ने घर से भागकर अपने प्रेम से निकाह कर लिया था। लेकिन उसके अब्बू-अम्मी उसे नाबालिग बताकर कोर्ट पहुंच गए थे। इस बीच दुआ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो गायब होने के बाद पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए दिखाई दे रही है।
बता दें कि बरामद होने के बाद दुआ ने अपने अब्बू-अम्मी से जान का खतरा बताकर उनके साथ घर जाने से इनकार कर दिया था। तब लाहौर की एक कोर्ट ने से कराची शिफ्ट करने का आदेश सुनाया था। यहां वो जिला पश्चिम न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश होगी। लाहौर की कोर्ट ने आदेश में कहा गया है, "किसी को भी दुआ के अदालत में पेश होने से पहले उससे मिलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।" हालांकि इस बीच ये तस्वीर वायरल है, जिसमें वो पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए खड़ी है। कई YouTubers ने दावा किया कि यह तस्वीर दुआ के कराची जाने से पहले लाहौर में ली गई थी।
मेडिकल जांच में दुआ निकली नाबालिग
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुआ का मेडिकल कराया गया था। उसमें दुआ की फिजिकल एज 15-16 साल के बीच निकली थी। इस लिहाज से जेहरा नाबालिग है। हालांकि वो खुद को बालिग(17 साल) बताती रही है। माता-पिता ने उसके किडनैप का आरोप लगाया था, लेकिन जेहरा का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से निकाह किया है। लाहौर की एक सेशन कोर्ट ने 19 जुलाई को जेहरा को एक शेल्टर होम(दारुल अमन) भेज दिया था। जेहरा की प्रेम गाथा(The saga of Dua Zehra) में लगातार कुछ न कुछ नया विवाद खड़ा होता आ रहा है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक चैनल ARY पर टेलिकास्ट होने वाले लाइव इन्वेस्टिगेशन क्राइम टेलिविजन शो सर-ए-आम( Famous ARY program Sarr e Aam) के एंकर इकरार उल हसन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि दुआ एक गंभीर संकट में है। वो जहीर(दुआ ने जिससे निकाह किया) और उसके गैंग के चंगुल में है। उसे बेचने की प्लानिंग की जा रही है। दुआ के अब्बू भी इसी तरह की आशंका जाहिर करते आए हैं। दुआ के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तक को दखल देना पड़ गया था। प्रधान मंत्री की रणनीतिक सुधार इकाई(prime minister’s strategic reforms unit) के प्रमुख सलमान सूफी ने पिछले दिनों ट्विटर पर कहा था कि पंजाब सरकार ने अदालत के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के तहत दुआ को दारुल अमन में रखा है।
यह है मामला
6 अप्रैल, 2022: दुआ के कराची के मलिर इलाके से किडनैप की खबर मिली थी, जब वो घर से कचरा फेंकने के लिए बाहर निकली थी। उसी दिन FIR दर्ज कराई गई थी।
20 अप्रैल, 2022: कराची के पुलिस चीफ गुलाम नबी मेमन ने जेहरा का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद मामले को संज्ञान में लिया।
23 अप्रैल, 2022: पुलिस ने जेहरा की बरामदगी के लिए खुफिया एजेंसियों से टेक्निकल सपोर्ट मांगा।
25 अप्रैल, 2022: सिंध के CM ने कहा कि पुलिस टीम ने लड़की को ढूंढ़ लिया है, लेकिन प्राइवेसी रीजन से जगह उजागर नहीं की। उसी दिन पुलिस का एक बयान सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि दुआ ने अपनी मर्जी से निकाह कर लिया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी घटना
यह भी पढ़ें
इस पाकिस्तानी फोटोग्राफर को एक्स-हसबैंड ने कर दिया शूट, कुछ दिन पहले टिकटॉक पर लिखा था-लोग क्या कहेंगे?
रहस्यमयी love story: बेटी बोली-खुदा के लिए मुझे बख्श दो, अब्बू ने कुरान सिर पर रखकर खा रखी है एक बड़ी कसम