कोस्ट गार्ड की मुस्तैदी से बची 13 लोगों की जान, पाकिस्तानी सीमा के अंदर जाकर किया रेस्क्यू

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। 

मुंबई. भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। यह जहाज ईरान के बसरा से भारत के हजीरा बंदरगाह आ रहा था। जहाज ओखा से लगभग 210 NM की दूरी पर था। जब इसने इंजन के कमरे में पानी भरने की सूचना दी थी। जहाज के सदस्यों ने बताया था कि टैंकर तेजी से डूब रहा है।

बिजनेस टैंकर के डूबने की सूचना मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डेस तेजी से हरकत में आए और पाकिस्तान के तटरक्षकों के साथ बातचीत करके सभी 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। जिस जगह पर जहाज डूब रहा था वह पाकिस्तानी सीमा के अंदर थी, इस वजह से भारत को पाकिस्तान से मदद लेनी पड़ी। भारतीय कोस्टल गार्डस को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर टैंकर में पानी भरने की सूचना मिली थी। 

Latest Videos

MV गंगा की मदद से बचाई जान
टैंकर की लोकेशन मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डस ने घटना स्थल के पास ही गस्त लगा रहे जहाज MV गंगा के साथ संपर्क स्थापित किया और सभी 13 क्रू मेंबर्स की जान बचा ली। MRCC ने बताया कि समुद्र के हालात बहुत अच्छे नहीं थे, पर सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा