कोरोना कंट्रोल का तरीका : दिल्ली में 24 हजार पल्स ऑक्सीमीटर बांटे, राजस्थान के 8 जिलों में भेजी गई टीम

मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 के 10 नए मामले सामने आए हैं। धारावी क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2502 हो गई है। वहीं तमिलनाडु ने पिछले 24 घंटों में 4,965 नए मामले सामने आए और 75 मौतें दर्ज की गई, जिससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 51,344 और मरने वालों की संख्या 2,626 हो गई है। 

नई दिल्ली. मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 के 10 नए मामले सामने आए हैं। धारावी क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2502 हो गई है। वहीं तमिलनाडु ने पिछले 24 घंटों में 4,965 नए मामले सामने आए और 75 मौतें दर्ज की गई, जिससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 51,344 और मरने वालों की संख्या 2,626 हो गई है। 

दिल्ली में बांटे गए ऑक्सीमीटर 

Latest Videos

पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 1349 मामले सामने आए, मामलों की कुल संख्या 1,25,096 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 27 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3690 हो गया है। कोरोना के एक्टिव मामले 15,288 हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब तक होम आइसोलेशन में रोगियों को 24,279 पल्स ऑक्सीमीटर बांटे गए हैं। इससे उन्हें बहुत आराम मिला और कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली है। 

चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति

चंडीगढ़ में आज 14 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 751 हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 1,656 हो गई है। सक्रिय मामले 561 हैं। 

राजस्थान के 8 जिलों में भेजी गईं टीम

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कैबिनेट की बैठक में आज कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से मामले बढ़े हैं उसपर विस्तार से चर्चा हुई, करीब 8 जिले ऐसे हैं जिनमें मामले ज्यादा हैं उनमें मेडिकल विभाग की अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं। हमने टेस्टिंग बढ़ाई है, हमने प्रतिदिन 42000 से ज्यादा टेस्टिंग क्षमता विकसित की है,ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं इसलिए पॉजिटिव मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। परन्तु राजस्थान में स्थिति नियंत्रण में हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय