
नई दिल्ली. कोरोना पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,96,729 रह गए हैं और यह संख्या कुल मामलों का 4.1 प्रतिशत है। यह पिछले 140 दिनों की अवधि में सबसे कम संख्या है और 20 जुलाई को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,90,459 थे।
10 दिनों से तेजी से ठीक हुए कोरोना के मरीज
पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों में भी ज्यादा से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।
24 घंटे में 32,981 नए केस
देश में 24 घंटे के दौरान 32,981 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 39,109 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और नए मामलों के बीच के इस अंतर 6,128 है। देश में पिछले 7 दिनों में प्रति 10 लाख की आबादी में पाए गए नए मामले विश्व में सबसे कम हैं और पिछले 7 दिनों में यह संख्या 182 मरीज प्रति 10 लाख आबादी रही है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केस से ज्यादा
विश्व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के मरीजों का वैश्विक औसत 8,438 है जबकि भारत में यह 6,988 मरीज प्रति 10 लाख है और यह ऐतिहासिक रूप से बहुत ही कम दर्ज किया गया है। कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में काफी ज्यादा देखी गई है और इसकी वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर आज 94.45 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.45 प्रतिशत
देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्या 91,39,901 है और आज कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा कोरोना के सक्रिय मामलों का अंतर 87 लाख से अधिक (87,43,172) हो गया है। नए रिकवर मरीजों की संख्या का 81.20 प्रतिशत देश के 10 राज्यों में है। महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,486 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद, केरल में 5,217 और दिल्ली में 4,622 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
केरल में सबसे अधिक मरीज पाए गए
कोरोना के नए मामलों में से 76.20 प्रतिशत 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से है। केरल में प्रतिदिन सबसे अधिक कोरोना मरीज 4,777 दर्ज किए गए हैं जो सबसे अधिक है इसके बाद, महाराष्ट्र में 4,757 और पश्चिम बंगाल में 3,143 नए मामले पाए गए हैं।
24 घंटे में 391 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 391 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मौत के नए मामलोंमें से 75.07 प्रतिशत 10 राज्यों से पाए गए हैं। दिल्ली में सबसे अधिक मौतें (69) दर्ज की गई हैं। इसके बाद, पश्चिम बंगाल में 46 और महाराष्ट्र में 40 मरीजों की मौत एक दिन में हुई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.