Local for Global: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी आकाश मिसाइल की मांग, एक बार में गिराती है चार विमान

Published : Aug 11, 2025, 09:24 AM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 02:03 PM IST
Akash Missile

सार

आजादी मिलने के बाद हमने रक्षा क्षेत्र में बड़ी प्रगति की। आज स्वदेशी आकाश मिसाइल की मांग दुनिया भर में है। यह मिसाइल सिस्टम एक बार में दुश्मन के 4 हवाई टारगेट को नष्ट कर देता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने पाकिस्तानी हमलों को रोका।

15 August 2025: 15 अगस्त को हम आजादी का उत्सव मनाने वाले हैं। 1947 में इसी दिन भारत आजाद हुआ। गुलामी से मुक्ति के बाद हमने सभी क्षेत्रों में प्रगति की। रक्षा क्षेत्र में हमारा देश विश्व की बड़ी शक्ति बना। आज हम न सिर्फ अपनी जरूरत पूरी करने के लिए अत्याधुनिक हथियार बना रहे हैं, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहे हैं। इसी तरह का एक हथियार सिस्टम है आकाश। यह एक बार में दुश्मन के चार विमान गिरा सकती है।

क्या है आकाश एयर डिफेंस सिस्टम?

7-10 मई तक चले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे अपने एयर डिफेंस सिस्टम आकाश ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया। आकाश और दूसरे एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।

आकाश स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह, मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और दूसरे हवाई खतरे को हवा में नष्ट कर देता है। यह कम दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे सैन्य ठिकाने और एयर बेस जैसे अहम जगहों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।

आकाश मिसाइल सिस्टम की खास बातें

  • रेंज 3-25 किलोमीटर है। यह 30 मीटर से 20km की ऊंचाई तक मार करती है।
  • अपने टारगेट तक 1.8-2.5 मैक (2222-3087 km/h) की रफ्तार से बढ़ती है।
  • वजन 710kg है। लंबाई 5.87 मीटर और गोलाई 350mm है।
  • मिसाइल के अपने टारगेट को खत्म करने की संभावना 88% है।
  • रडार एक बार में 64 टारगेट को ट्रैक करता है।
  • एक बार में 4 टारगेट के खिलाफ 8 मिसाइल लॉन्च कर सकता है।
  • आकाश सिस्टम में दुश्मन के विमान, ड्रोन या हेलीकॉप्टर को देखने, निशाना लगाने और मिसाइल फायर करने का काम ऑटोमैटिक है। इससे यह पलक झपकते हमला कर देती है।

यह भी पढ़ें- Local for Global: फिलीपींस-इंडोनेशिया से ब्राजील तक, दुनियाभर में हमारे हमारे ब्रह्मोस की डिमांड

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी आकाश मिसाइल की मांग

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आकाश मिसाइल सिस्टम ने जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया है उससे इसकी मांग बढ़ गई है। ब्राजील ने इसे खरीदने में रुची दिखाई है। वियतनाम इस मिसाइल सिस्टम को खरीदना चाहता है। इसके लिए बातचीत हो रही है। आर्मेनिया ने इस मिसाइल को खरीदा है। 15 आकाश सिस्टम के लिए 6000 करोड़ रुपए की डील हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video