केरल के मलप्पुरम में 40 लोगों को ले जा रही नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई

केरल के मलप्पुरम में पर्यटक नाव पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई। नाव में 40 लोग सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां 40 लोगों को लेकर जा रही एक पर्यटक नाव पलट गई। हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हादसा तनूर के पास हुआ। मौके पर पुलिस के जवानों के साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में मदद करते रहे। 

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार को शाम करीब सात बजे की है। हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सीएम ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। 

Latest Videos

मरने वालों में अधिकतर बच्चे
केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन बचाव अभियान का समन्वय कर रहे है। अब्दुर्रहीमन ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं। वे स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आए थे।

PM ने जताई संवेदना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी।

 

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मारी, 8 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलपतपुर-काशीपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चा सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा भगतपुर थाना क्षेत्र के खैरखाता गांव के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग वैन में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक वैन के ऊपर पलट गया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हादसे का शिकार हुई सेना की गाड़ी, बीएसएफ के एक जवान की मौत, 6 घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को सेना की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इसके चलते बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई और 6 जवान घायल हो गए। हादसा मनकोट सेक्टर में हुआ। घायलों को नजदीकी आर्मी मेडिकल कैंप में भर्ती कराया गया है। घायल हुए चार जवानों की स्थिति गंभीर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah