दिल्ली के नरेला में नशे में धुत कर तीन लोगों ने 15 साल की लड़की से किया गैंगरेप, घर के बाहर छोड़ा

Published : May 06, 2022, 06:55 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 06:56 PM IST
दिल्ली के नरेला में नशे में धुत कर तीन लोगों ने 15 साल की लड़की से किया गैंगरेप, घर के बाहर छोड़ा

सार

दिल्ली के नरेला में 15 साल की लड़की जिस फैक्ट्री में काम करती थी उसी में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला (Delhi Narela) में तीन लोगों ने 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने लड़की को पहले धोखे से मादक पदार्थ पिलाकर नशे में धुत कर दिया था। घटना बुधवार रात की है। शुक्रवार को थाने में शिकायत किए जाने के बाद मामला प्रकाश में आया है। 

दिल्ली के डीएसआईआईडीसी नरेला में बुधवार की रात लड़की के साथ एक फैक्ट्री में गैंगरेप किया गया। नाबालिग लड़की को आरोपियों ने धोखे से नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक पिला दिया था। इसके बाद आरोपी उसे फैक्ट्री के टॉप फ्लोर पर बने एक रूम में ले गए। यहां आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उनलोगों ने पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-  हाईकोर्ट ने BJP नेता तजिंदर बग्गा को हरियाणा में रखने की पंजाब सरकार की याचिका ठुकराई

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। सभी आरोपियों को पीसीआर कॉल के तीन घंटे के भीतर डीएसआईआईडीसी नरेला में उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह पाया गया कि मुख्य आरोपी नरेंद्र नियोक्ता था। पीड़िता उसकी फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस के अनुसार आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Delhi riots 2020: उमर खालिद की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कहा- ताहिर हुसैन ने लोगों को भड़काया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?