कोरोना की फैक्ट्री बनी कापसहेड़ा की बिल्डिंग, आज मिले 17 और नए केस; कल 41 मरीज पाए गए थे पॉजिटिव

रविवार को कापसहेड़ा के ठेके वाली गली में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 और संक्रमित मरीज पाए गए। जिसके बाद इस मकान में संक्रमित कुल लोगों की संख्या 58 पहुंच गई है। शनिवार को यहां 41 मरीज पाए गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 12:34 PM IST / Updated: May 03 2020, 06:08 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। रविवार को कापसहेड़ा के ठेके वाली गली में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 और संक्रमित मरीज पाए गए। जिसके बाद इस मकान में संक्रमित कुल लोगों की संख्या 58 पहुंच गई है। एक ही मकान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले शनिवार को इस बिल्डिंग में 41 मरीज मिले थे। 

DM ने की मरीजों की पुष्टि 

Latest Videos

साउथ वेस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सील बिल्डिंग से कोरोना के 17 और मामले मिले हैं। जिसके बाद इस बिल्डिंग में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए है। अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच की जाएगी।  बता दें कि इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था।

सघन आबादी वाला इलाका है कापसहेड़ा

हरियाणा से सटा दिल्ली का कापसहेड़ा काफी सघन इलाका है। कापसहेड़ा की आबादी 1.25 लाख से अधिक है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरी और दिल्ली और गुड़गांव की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग रहते हैं। जहां पर संक्रमण फैला है वहां पर एक इमारत में कुल 175 कमरे हैं।

18 अप्रैल को सामने आया था पहला केस

कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 18 अप्रैल को इस बिल्डिंग में पहला केस सामने आया था। इसके बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया। फिर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की तबीयत खराब होने लगी तो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी शनिवार को रिपोर्ट आई तो 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को 17 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 

4 मई से दिल्लीवासियों को दी जा सकती है ढील 

कोरोना वायरस लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद सोमवार से दिल्ली में प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी। कोरोना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में सोमवार से गैर-जरूरी वस्तुओं की सभी दुकानों, 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ कार्यालयों को खोलने और कुछ कारोबारी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। हालांकि राजधानी में अभी मॉल और बाजार बंद ही रहेंगे।

दिल्ली में कोरोना के 4122 केस 

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा