
नई दिल्ली. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। रविवार को कापसहेड़ा के ठेके वाली गली में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 और संक्रमित मरीज पाए गए। जिसके बाद इस मकान में संक्रमित कुल लोगों की संख्या 58 पहुंच गई है। एक ही मकान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले शनिवार को इस बिल्डिंग में 41 मरीज मिले थे।
DM ने की मरीजों की पुष्टि
साउथ वेस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सील बिल्डिंग से कोरोना के 17 और मामले मिले हैं। जिसके बाद इस बिल्डिंग में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए है। अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच की जाएगी। बता दें कि इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था।
सघन आबादी वाला इलाका है कापसहेड़ा
हरियाणा से सटा दिल्ली का कापसहेड़ा काफी सघन इलाका है। कापसहेड़ा की आबादी 1.25 लाख से अधिक है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरी और दिल्ली और गुड़गांव की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग रहते हैं। जहां पर संक्रमण फैला है वहां पर एक इमारत में कुल 175 कमरे हैं।
18 अप्रैल को सामने आया था पहला केस
कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 18 अप्रैल को इस बिल्डिंग में पहला केस सामने आया था। इसके बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया। फिर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की तबीयत खराब होने लगी तो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी शनिवार को रिपोर्ट आई तो 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को 17 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
4 मई से दिल्लीवासियों को दी जा सकती है ढील
कोरोना वायरस लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद सोमवार से दिल्ली में प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी। कोरोना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में सोमवार से गैर-जरूरी वस्तुओं की सभी दुकानों, 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ कार्यालयों को खोलने और कुछ कारोबारी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। हालांकि राजधानी में अभी मॉल और बाजार बंद ही रहेंगे।
दिल्ली में कोरोना के 4122 केस
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.