
चेन्नई. बच्चे अक्सर अपनी बात मनवाने को लेकर अलग-अलग तरीके से जिद्द करते हैं। अक्सर जिद पूरी न होने पर मां बाप से नाराज भी होते हैं। लेकिन चेन्नई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग की जिद ने उसकी जान ले ली है। चेन्नई में एक मां अपने बच्चे को घर पर छोड़कर गएं, जब वो वापस लौटों तो बच्चे को घर की छत से लगे फंदे पर लटका हुआ पाया। लड़के के इस कदम की वजह जानकर आप भी चौंक जाएगा। दरअसल, लड़के को मां द्वारा हेयरकट को लेकर टोकना पसंद नहीं आया। जिससे नाराज होकर लड़के आत्महत्या कर ली।
12 वीं का छात्र है मृतक
मामला तमिलनाडु राज्य के चेन्नई के वलसारवक्कम का है। पुलिस ने बताया कि 17 साल का श्रीनिवास कुंद्रथुर के सरकारी स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था। वो हॉस्टल में रहता था और पोंगल मनाने के लिए छुट्टियों में घर आया था। उसकी मां मोहना ने श्रीनिवास को उसका फेवरेट हेयरकट लेने से मना किया था। बेटे को मां ने बात न मानने के लिए डांटा भी। जिसके बाद मोहना खुद बेटे को सैलून लेकर गई और अपने हिसाब से एक अच्छा हेयरकट कटवाया।
मजदूरी करता है परिवार
लड़के द्वारा फांसी लगाने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की शुरूआती जांच में जानकारी सामने आई है कि लड़के की मोहना दिहाड़ी पर काम करने वाली मजदूर है। वो फिल्म की शूटिंग्स के दौरान बर्तन धोने का काम करती थी। रविवार को भी मोहना हर रोज की तरह काम पर चली गई। जिसके बाद लड़का घर पर अकेला ही था। शाम को जब मोहना घर लौटी तो देखा कि उसके बेटे ने उसकी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.