अश्वमेघ यज्ञ स्थल पर 1700 साल पुरानी ईंट मिली, ब्राह्मी लिपि में लिखा है संदेश

देहरादून के बाड़वाला में जगतग्राम स्थित पुरातात्विक साइट पर एक ईंट मिली है। बताया जा रहा है कि अश्वमेघ यज्ञ स्थल पर मिली यह ईंट 1700 साल पुरानी बताई जा रही है। इस ईंट में ब्राह्मी लिपि में कुछ संदेश लिखा है। ईंट को संग्रहित करने के साथ ही अभी भी खुदाई की जा रही है।

देहरादून. देहरादून के बाड़वाला में जगतग्राम स्थित पुरातात्विक साइट पर एक ईंट मिली है। बताया जा रहा है कि अश्वमेघ यज्ञ स्थल पर मिली यह ईंट 1700 साल पुरानी बताई जा रही है। इस ईंट में ब्राह्मी लिपि में कुछ संदेश लिखा है। ईंट को संग्रहित करने के साथ ही अभी भी खुदाई की जा रही है।

पूर्व सांसद तरूण विजय और भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी तरुण विजय की देखरेख में अश्वमेघ यज्ञ स्थल का कायाकल्प किया जा रहा है। तरूण विजय ने साइट पर व्याख्या केंद्र जैसी नई सुविधाओं को मंजूरी देने समेत तमाम सुविधाओं के लिए डीजी एएसआई विद्यावती को धन्यवाद दिया। 

Latest Videos

सीएम से की क्षेत्र की विकसित करने की मांग
तरुण विजय ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह से अपील की कि वे एक्सेस रोड के काम को जल्द पूरा करने का आदेश दें। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्ल्ड क्लास हिंदू साइट तक पहुंच का कोई साधन नहीं है। इस साइट को राज्य संरक्षण की जरूरत है। साथ ही तीसरी सी यज्ञ वेदी ईंट के सरंक्षण की जरूरत है।

तरुण विजय उत्तराखंड के दुर्लभ स्मारक को लगातार पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र को अंतररार्ष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए यहां संग्रहालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा, जिससे कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के तौर पर पहचान बना सके और देहरादून का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन सके। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh