गुजरात: कोरोना से 48 की मौत, पिछले 24 घंटे में वायरस से 176 लोग संक्रमित

गुजरात में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना क कुल 1272 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 88 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 2:22 PM IST

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना क कुल 1272 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 88 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पांच मरीजों की मौत अहमदाबाद में और एक-एक मौत वडोदरा और सूरत में हुई है।

- उन्होंने बताया, अहमदाबाद में जान गंवाने वाले 68 साल के 72 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद के अस्पताल में दम तोड़ने वाली 50 साल की महिला मानसिक रोग से पीड़ित थी जबकि अरावली से 70 साल की महिला दिल की बीमारी से पीड़ित थी।

Latest Videos

सूरत में छह लोगों की मौत
जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक कोविड-19 से 25, वडोदरा में 7 और सूरत में 6 मौत हुई है। वहीं शनिवार को अहमदाबाद से कोविड-19 के 142 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 765 हो गई।

वडोदरा में 13 और सूरत में भी 13 मामले
वडोदरा और सूरत से 13-13 नये मामले सामने आए हैं जबकि राजकोट और भावनगर से दो और आणंद, भरुच और पंचमहाल से एक-एक मामला सामने आया है। रवि ने बताया कि अहमदाबाद के 142 में से अधिकतर मामले शहर के कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों से सामने आए हैं। राज्य में अब तक 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts