धन्यवाद आपका...Asianet की एक अपील पर नन्हें बच्चे मोहम्मद के लिए जुटा दिए 18 करोड़ रुपये

Published : Jul 05, 2021, 07:48 PM IST
धन्यवाद आपका...Asianet की एक अपील पर नन्हें बच्चे मोहम्मद के लिए जुटा दिए 18 करोड़ रुपये

सार

मासूम का परिवार इलाज के लिए आने वाले 18 करोड़ का खर्च सुनकर पूरी तरह से नाउम्मीद हो चुका था लेकिन एशियानेट की एक छोटी सी अपील और केरल के दिलदार लोगों का मदद को आगे आना, एक नाउम्मीद हो चुके गरीब परिवार के लिए नया सवेरा लेकर आया है। दो दिनों के भीतर 18 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं और अब इलाज की तैयारी है। 

तिरुअनंतपुरम। किसी मशहूर शायर ने कहा है, ‘कौन कहता है आसमां में सुराग हो नहीं सकता, इक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’। एशियानेट न्यूज ने गंभीर और दुलर्भ बीमारी से जूझ रहे एक मासूम की मदद के लिए कुछ ऐसा ही किया। मासूम का परिवार इलाज के लिए आने वाले 18 करोड़ का खर्च सुनकर पूरी तरह से नाउम्मीद हो चुका था लेकिन एशियानेट की एक छोटी सी अपील और केरल के दिलदार लोगों का मदद को आगे आना, एक नाउम्मीद हो चुके गरीब परिवार के लिए नया सवेरा लेकर आया है। दो दिनों के भीतर 18 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं और अब इलाज की तैयारी है। 

यह है पूरा मामला

दरअसल, केरल के कन्नूर जिले का एक छोटा सा गांव है मट्टूल। इसी गांव के एक परिवार में बच्चों को एक अतिगंभीर आनुवांशिक रोग है। इस रोग के होने पर इंसान का शरीर चलने फिरने में अक्षम हो जाता है। बिना किसी के मदद के आप हिलडुल नहीं सकते। मासूम मोहम्मद भी इसी रोग का शिकार हो रहा है। उसकी 14 साल की बहन अफरा भी इस रोग को झेल रही है। अफरा भरी आंख से अपने भाई को ही अपने हाल में जाते देख रही है। एशियानेट से बात करते हुए अफरा ने बताया था कि वह नहीं चाहती कि उसका भाई भी उसकी तरह इस बीमारी को झेले।
मेडिकल स्पेशलिस्ट बताते हैं कि मोहम्मद या उसकी बहन जिस बीमारी को झेल रहे हैं वह बहुत ही रेयर होता है। आनुवंशिक बीमारी का इलाज भी बहुत महंगा है। इसके इलाज में Zolgensma नामक दवा का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन एक गरीब परिवार के लिए यह हासिल करना ही नामुमकिन है। इस दवा की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। 
एशियानेट टीम को बेहद मासूम भाई-बहनों की बातें दिल को झकझोर दिया। हमने पहले तो इसकी न्यूज बनाई और केरल के लोगों से इनके मदद की अपील की। 

लोगों ने दिखाई दरियादिली

खबर का असर बेहद शानदार ढंग से हुआ। केरल के लोगों ने बेहद दरियादिली दिखाई। पहले ही दिन करीब 6 करोड़ रुपये पीडि़त परिवार के बैंक खाते में पहुंच गया। अगले दिन सुबह तक पूरे 14 करोड़ रुपये एकत्र हो चुके थे। दिन खत्म होने के पहले ही केरलवासियों ने 18 करोड़ रुपये मासूम के इलाज के लिए एकत्र कर दिया था। 

यह भी पढ़ें:

टीएमसी ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की हटाने की मांग

प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किया टीएमसी ज्वाइन, बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती

भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी स्टेन स्वामी का निधन, एनआईए ने किया था अरेस्ट, लगाया गया था यूएपीए

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते