Shocking CCTV: पिता के सामने से जवान बेटी को कार में उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी पर शक

सिर्सिल्ला(Sircilla). तेलंगाना के सिर्सिल्ला जिले में एक 18 वर्षीय लड़की को उसके पिता के सामने उस समय अगवा कर लिया गया, जब वो मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थी। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Dec 20, 2022 8:04 AM IST / Updated: Dec 20 2022, 02:20 PM IST

सिर्सिल्ला(Sircilla). तेलंगाना के सिर्सिल्ला जिले में एक 18 वर्षीय लड़की को उसके पिता के सामने उस समय अगवा कर लिया गया, जब वो मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थी। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र चारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनका पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, घटना में 4 लोग शामिल हैं। युवती पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। अब जब वह बालिग हो गई है, तो हो सकता है कि वह (उसका प्रेमी) उसे ले गया हो। उसके खिलाफ पहले भी कथित तौर पर लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया था। उन्हें पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। 

pic.twitter.com/GYedm9jkHJ

Latest Videos


राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2021 के लिए जारी रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना साइबर धोखाधड़ी, मानव तस्करी और खाने-पीने की चीजों में मिलावट के मामले में देश में सबसे टॉप पर है। अन्य अपराधों के मामले भी राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं। जैसे-आर्थिक अपराध, बुजुर्गों पर हमले और किसानों की आत्महत्या के मामले में भी तेलंगाना का बुरा हाल है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में यहां कुल 1,46,131 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2019 में 1,18,338 मामले और 2020 में 1,35,885 मामले सामने आए थे। तेलंगाना में कुल 52,430 साइबर मामलों का 20 प्रतिशत हिस्सा था। दलित महिलाओं के साथ रेप के मामलों में तेलंगाना देश में पांचवीं स्थिति पर है।दलितों के खिलाफ अन्य अपराधों में यह आठवें और आदिवासियों के खिलाफ अपराधों में यह पांचवें स्थान पर है।  तेलंगाना में सेक्स ट्रैफिकिंग भी अधिक है। यहां पिछले साल देश के कुल 2,083 मानव तस्करी मामलों में से सबसे अधिक 347 यहीं दर्ज हुए थे।


अक्टूबर में राज्य के राज्य के IT व उद्योग मंत्री केटी रामा राव (KT Rama Rao) ने एक बड़े फैसले का खुलासा किया था। इसके अनुसार, सरकार ने सभी यौन अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का फैसला लिया है। मंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन से इस संबंध में बातचीत की थी। दरअसल, तेलंगाना में एक स्कूली बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने यौन अपराधियों की लिस्ट तैयार करके सार्वजनिक करने की मांग की थी। इसे सरकार ने मंजूर कर लिया था।

यह भी पढ़ें
Railways में जॉब के नाम पर चौंकाने वाली ठगी,कैंडिडेट्स की रोज 8 घंटे आती-जातीं ट्रेनें गिनने की ड्यूटी लगा दी
Delhi Acid attack: 17 साल की छात्रा का चेहरा बिगाड़ने फ्रेंड ने कहां से खरीदा था तेजाब, चौंकाने वाला खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma