दिल्ली: कोरोना से 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत, चिता जलाने के लिए लगानी पड़ रही है लंबी लाइन

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात ये हैं कि श्मशान घाटों पर चिताओं को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे की वेटिंग मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप नाम के शख्स निगमबोध घाट पर गुरुवार सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन उनके पहले से ही शवों को लेकर 5 एंबुलेंस पहले से मौजूद थीं। करीब 6 घंटे बाद संदीप का नंबर आया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 3:34 AM IST / Updated: Nov 20 2020, 09:05 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात ये हैं कि श्मशान घाटों पर चिताओं को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे की वेटिंग मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप नाम के शख्स निगमबोध घाट पर गुरुवार सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन उनके पहले से ही शवों को लेकर 5 एंबुलेंस पहले से मौजूद थीं। करीब 6 घंटे बाद संदीप का नंबर आया। 

दिल्ली में पिछले 6 दिनों में कोरोना से मौत का आंकड़ा

 

निगमबोध पर लाखों को जलाने के लिए कुल 104 प्लेटफॉर्म
निगमबोध घाट पर वेटिंग के मामले पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि निगमबोध घाट पर लाशों को जलाने के लिए कुल 104 प्लेटफॉर्म हैं। इसमें से करीब 50 को कोविड के लिए रिजर्व कर दिया गया है।  

बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई
दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में एक दिन में होने वाली मौत का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां अब तक कुल 7943 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं, इस वजह से हम जुर्माने को बढ़ाकर 2 हजार रुपया कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बैठक में मैंने सभी पार्टी से कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है जब कोरोना ​​के मामले बहुत ही बढ़ रहे हैं। इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए है बल्कि इस समय हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति रखी।

Share this article
click me!