घुसपैठ करने की कोशिश की तो वापस नहीं जा सकेंगे... सेना प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में दुश्मन को दिया संदेश

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में चार आतंकवादियों को खात्मे के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने आतंकवादियों को बहुत स्पष्ट संदेश दिया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर जनरल नरवने ने कहा कि जो भी भारत में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करेगा, उससे उसी तरीके से निपटा जाएगा। वह वापस नहीं जा सकेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 2:06 AM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में चार आतंकवादियों को खात्मे के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने आतंकवादियों को बहुत स्पष्ट संदेश दिया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर जनरल नरवने ने कहा कि जो भी भारत में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करेगा, उससे उसी तरीके से निपटा जाएगा। वह वापस नहीं जा सकेगा। 

सेना प्रमुख ने सेब से लदे ट्रक में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने वाले सैनिकों की तारीफ की। जनरल नरवने ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बीच काफी तालमेल था। 

उन्होंने कहा, सुरक्षा बलों का यह एक सफल ऑपरेशन था। यह जमीन पर काम करने वाले सभी सुरक्षा बलों के बीच सही तालमेल को दर्शाता है। विरोधी और आतंकवादियों के लिए यह संदेश बहुत स्पष्ट है कि जो भी हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश करेगा, उससे निपटा जाएगा। वे वापस नहीं जा पाएंगे।

नगरोटा में हुए ऑपरेशन में मारे गए चारो आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे। गुरुवार की सुबह 4.20 बजे सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई था। 

Share this article
click me!