कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप, अहमदाबाद में फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश

Published : Nov 19, 2020, 06:56 PM ISTUpdated : Nov 19, 2020, 06:59 PM IST
कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप, अहमदाबाद में फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश

सार

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस पर गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दी है। ये कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। 

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस पर गुजरात सरकार ने गुरुवार रात से अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दी है। ये कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुले रहेंगी। साथ ही विजय रूपाणी की सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 अतिरिक्त एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है। इसके अलावा ही केंद्र सरकार ने हाई लेवल टीमों को गुजरात रवाना किया है।

गुजरात में कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई है। वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 1274 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,75,362 तक पहुंच गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है और यह 91.50 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार ने कहा कि मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन जांचों की संख्या में वृद्धि की जा रही है।

राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 70 लाख के करीब 
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है। विभाग ने बताया कि गुजरात में फिलहाल 12,457 मरीजों का इलाज चल रहा है। सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 224 जबकि अहमदाबाद में 220 , राजकोट में 161, वडोदरा में 142 नए मामले सामने आए। वहीं अहमदाबाद में संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि सूरत में दो और पाटन में एक संक्रमित की मौत हुई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला