लड़की ने बीच रोड खुद पर डाला पेट्रोल और लगा ली आग, देखते रह गए लोग

Published : Nov 19, 2019, 06:05 PM IST
लड़की ने बीच रोड खुद पर डाला पेट्रोल और लगा ली आग, देखते रह गए लोग

सार

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 19 साल की एक लड़की ने बीच सड़क खुद को आग लगा ली। लड़की एक प्राइवेट कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी और दूसरे वर्ष में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सुबह 5:30 बजे अवानाशी रोड के पास हुई, जहां उसने खुद को पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली।

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 19 साल की एक लड़की ने बीच सड़क खुद को आग लगा ली। लड़की एक प्राइवेट कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी और दूसरे वर्ष में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सुबह 5:30 बजे अवानाशी रोड के पास हुई, जहां उसने खुद को पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली।
 
लड़की को बचाने की कोशिश की गई
- पुलिस के मुताबिक जैसे ही लड़की ने खुद को आग लगाई, आसपास मौजूद ड्राइवर्स ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाते-बचाते वह लगभग 95 प्रतिशत तक जल गई। लड़की को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

- पुलिस ने कहा कि लड़की द्वारा उठाए गए कदम को जांच कर रही है। वह तंजावुर जिले के पट्टुकोट्टई की रहने वाली थी। 

PREV

Recommended Stories

'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल
3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल