प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से भेजी गई ड्रग्स मुंबई में पकड़ी, 1000 करोड़ रु है कीमत

Published : Aug 10, 2020, 12:56 PM IST
प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से भेजी गई ड्रग्स मुंबई में पकड़ी, 1000 करोड़ रु है कीमत

सार

महाराष्ट्र में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने अफगानिस्तान से भारत लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 1 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

मुंबई. महाराष्ट्र में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने अफगानिस्तान से भारत लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 1 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते भारत लाया गया था। पाइप में इस तरह से पेंट किया गया था कि वह बांस दिखे। 

अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई स्थित नवा सेवा पोर्ट पर पकड़ी गई ड्रग्स की ये खेप अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते मुंबई के पोर्ट पर पहुंची थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 


ड्रग्स को आयुर्वेदिक दवा बता रहे थे तस्कर
जब कस्टम विभाग ने ड्रग्स को पकड़ा तो तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया। तस्करों का कहना था कि वे इसे इसलिए इसे छिपाकर ला रहे थे ताकि दवा खराब ना हो। जब अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो तस्करों ने इसे ड्रग्स बताया। 

यह अब तक पकड़ी गई सबसे ज्यादा ड्रग्स
मुंबई में पकड़ी गई ड्रग्स की खेप 191 किलोग्राम की है। एजेसिंयों का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया है। हालांकि, पिछले साल जनवरी में पंजाब पुलिस ने 194 किलोग्राम ड्रग्स की खेप अमृतसर से पकड़ी थी। इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार हुए थे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़