दूसरी तिमाही में दो लाख लोगों को मिला रोजगार, श्रम मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

श में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच श्रम और रोजगार मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 6:24 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 04:07 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच श्रम और रोजगार मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 2 लाख नए लोगों को रोजगार ( Employment) मिला है। इस बात की जानकारी श्रम मंत्रालय (Labour ministry) ने तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (Quarterly Employment Survey) जारी कर ये आंकड़े जारी दी है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर में नौ चुनिंदा सेक्टरों में कुल रोजगार की संख्या 3.10 करोड़ रही जो इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून की तुलना में 2 लाख ज्यादा है। 

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (Quarterly Employment Survey) जारी किया है। इस तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2021 में नौ चुनिंदा क्षेत्रों में कुल रोजगार संख्या 3.08 करोड़ थी। अप्रैल 2021 में देश में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने के बावजूद रोजगार में अवसर में बढ़ोतरी से ये संकेत मिलता है कि तमाम दिक्कतों के बावजूद देश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार आई है।

Latest Videos

यह दूसरी रिपोर्ट है। पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 की थी। इस अध्ययन में 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया।  यादव ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इन अध्ययनों से सरकार को साक्ष्य आधारित नीति बनाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 25th Youth Festival का मोदी करेंगे VC के जरिये उद्घाटन
तमिलनाडु को मिलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज, 12 जनवरी को PM Modi करेंगे उद्घाटन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया