Shocking Video: खराब मौसम के कारण Army का हेलिकॉप्टर क्रैश; दोनों पायलटों को नहीं बचाया जा सका

Published : Sep 21, 2021, 01:46 PM ISTUpdated : Sep 21, 2021, 03:25 PM IST
Shocking Video: खराब मौसम के कारण Army का हेलिकॉप्टर क्रैश; दोनों पायलटों को नहीं बचाया जा सका

सार

जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में मंगलवार को आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। इस हादसे में पायलट और को-पायलटों की जान चली गई।

उधमपुर. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में मंगलवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। हादसा उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ। कहा जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। हादसे में एक पायलट और को-पायलट बुरी तरह घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पायलटों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग
डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि घने कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग हुई। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं, आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पटनीटॉप में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना का चेती हेलिकाप्टर क्रैश हुआ। इससे पहले 3 अगस्त को रंजीत सागर डैम लेक में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ था।

धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे थे लोग
जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, एक जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद धुंआ निकलने लगा। उसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल पायलटों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

pic.twitter.com/06wtAYed0Z

pic.twitter.com/WOHurJ9oRx

यह भी पढ़ें 

यह भी पढ़ें-गजब Politics: रूस का मतलब पुतिन क्यों कहा जाता है, क्योंकि चुनाव कैसे जीता जाता है, ये अच्छे से जानते हैं

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान हो या Syria, दोनों का हाल एक जैसाः US आर्मी ने ड्रोन से उड़ा दी Al Qaeda के लीडर की कार

यह भी पढ़ें-PAK में नापाक हरकतें: एक हिंदू ने मस्जिद में पानी क्या पी लिया; पूरी Family को कट्टरपंथियों ने किया टॉर्चर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!