
उधमपुर. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में मंगलवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। हादसा उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ। कहा जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। हादसे में एक पायलट और को-पायलट बुरी तरह घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पायलटों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग
डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि घने कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग हुई। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं, आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पटनीटॉप में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना का चेती हेलिकाप्टर क्रैश हुआ। इससे पहले 3 अगस्त को रंजीत सागर डैम लेक में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ था।
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे थे लोग
जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, एक जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद धुंआ निकलने लगा। उसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल पायलटों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.