Shocking Video: खराब मौसम के कारण Army का हेलिकॉप्टर क्रैश; दोनों पायलटों को नहीं बचाया जा सका

जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में मंगलवार को आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। इस हादसे में पायलट और को-पायलटों की जान चली गई।

उधमपुर. जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में मंगलवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। हादसा उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ। कहा जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। हादसे में एक पायलट और को-पायलट बुरी तरह घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पायलटों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग
डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि घने कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग हुई। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं, आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पटनीटॉप में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना का चेती हेलिकाप्टर क्रैश हुआ। इससे पहले 3 अगस्त को रंजीत सागर डैम लेक में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ था।

Latest Videos

धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे थे लोग
जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, एक जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद धुंआ निकलने लगा। उसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल पायलटों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

pic.twitter.com/06wtAYed0Z

pic.twitter.com/WOHurJ9oRx

यह भी पढ़ें 

यह भी पढ़ें-गजब Politics: रूस का मतलब पुतिन क्यों कहा जाता है, क्योंकि चुनाव कैसे जीता जाता है, ये अच्छे से जानते हैं

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान हो या Syria, दोनों का हाल एक जैसाः US आर्मी ने ड्रोन से उड़ा दी Al Qaeda के लीडर की कार

यह भी पढ़ें-PAK में नापाक हरकतें: एक हिंदू ने मस्जिद में पानी क्या पी लिया; पूरी Family को कट्टरपंथियों ने किया टॉर्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts