अलर्ट: जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की फंडिंग से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की फंडिंग से जुड़े मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने पीएमएलए के तहत कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को फंडिंग करने वालों पर कार्रवाई की है। 

नेशनल न्यूज। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लगातार कोई न कोई साजिश रचने की फिराक में हैं। फिलहाल ईडी ने मंगलवार को पीएमएलए के तहत कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की विध्वंसक गतिविधियों के वित्तपोषण से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया। ईडी ने कार्रवाई करते हुए अरशद अहमद अल्ली और फैयाज अहमद डार नाम के दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

पीएमएलए के समक्ष पेश किए गए आरोपी
हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दोनों को जम्मू में विशेष अदालत प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कोर्ट में के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने मामले में ईडी की दलील सुनने के बाद दोनों आऱिरपोय उन्हें पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

Latest Videos

पढ़ें Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

ईडी करेगी दोनों आरोपियों से पूछताछ
ईडी ने जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है अब उनसे पूछताछ करेगी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से उनका कनेक्शन कैसे है और वह कब से इस संगठने के संपर्क में हैं। कितने दिनों से वह इस संगठन के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले किन-किन घटनाओं के लिए उन्होंने आतंकी संगठन की टेरर फंडिंग में मदद की है। इसके साथ ही टेरर फंडिंग के लिए इन दोनों आरोपियों के पास कहां से पैसे आते हैं और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं। इस बारे में भी ईडी इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। 

कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। कठुआ और डोडा के जंगलों में आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। आतंकी जवानों की गाड़ियों और कैंप पर हमला करने के बाद जंगलों में छिप जाते हैं। ऐसे में उन्हें जगलों में घुसकर मारने के लिए 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं। पैरा कमांडो लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts