2 हफ्ते पहले ही सिंधिया ने मोदी पर साधा था निशाना, दिल्ली दंगों के लिए बताया था जिम्मेदार

Published : Mar 10, 2020, 05:01 PM IST
2 हफ्ते पहले ही सिंधिया ने मोदी पर साधा था निशाना, दिल्ली दंगों के लिए बताया था जिम्मेदार

सार

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वो लंबे समय से पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। सिंधिया ने अब तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, पर जल्द ही वो भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं।

भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वो लंबे समय से पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। सिंधिया ने अब तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, पर जल्द ही वो भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं। खबरों के अनुसार सिंधिया जल्द ही भाजपा में शामिल होने का औपचारिक एलान करेंगे और राज्यसभा सांसद के रूप में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेगे। हालांकि सिंधिया ने 25 फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने मोदी को दिल्ली दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। 

26 फरवरी को सिंधिया कांग्रेस की बैठक में भी शामिल हुए थे और दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि दी थी। 14 दिन पहले तक वो लगातार मोदी  की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि केन्द्र की विभाजनकारी नीतियों की वजह से ही दिल्ली में दंगे के दौरान हालात और खराब हुए थे। 

सिंधिया ने दिल्ली दंगों के लिए भाजपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के नेताओं को अपनी नफरत की भाषा पर लगाम लगानी चाहिए। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग