सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले से 20 किलो प्याज चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Published : Dec 17, 2019, 11:43 AM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 11:47 AM IST
सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले से 20 किलो प्याज चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

सार

प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले से 20 किलो प्याज की चोरी कर ली गई। सुबह जब महिला ने देखा तो उसके ठेले से प्याज गायब थी। चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नई दिल्ली. प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले से 20 किलो प्याज की चोरी कर ली गई। सुबह जब महिला ने देखा तो उसके ठेले से प्याज गायब थी। चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गुरुवार को हुई चोरी
- पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना गुरुवार को रात को हुई। शुक्रवार की सुबह जब महिला ने ठेला देखा तो वहां से करीब 20 किलो प्याज गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रात के वक्त एक व्यक्ति  बाइक से वहां पहुंचता है, फिर गाड़ी खड़ी कर ठेले से प्याज की चोरी कर बैग में भर लेता है। 

-हालांकि महिला ने चोर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। हैदराबाद में प्याज की कीमत 150 रुपए किलो तक है।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?