धारावी में कोरोना के 42 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 632 पहुंचा, 20 की मौत

मुंबई के धारावी क्षेत्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 42 और मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 632 हो गयी। धारावी में अब तक कोरोना वायरस के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई. मुंबई के धारावी क्षेत्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 42 और मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 632 हो गयी। धारावी में अब तक कोरोना वायरस के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 510 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। 18 मौतें भी हुई हैं, जिससे पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9123 हो गई है। मरने वालों की संख्या 361 हो गई है। 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 726 केस
जम्मू और कश्मीर में 25 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए। आज जम्मू से 1 और कश्मीर से 24 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 726 हैं जिनमें 415 सक्रिय मामले शामिल हैं। 

Latest Videos

पंजाब में कोरोना के 1232 केस
पंजाब में कोरोना वायरस के 132 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 1232 हो गए हैं, जिनमें से 1081 मामले सक्रिय हैं। संक्रमण के कारण 23 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 3 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1259 केस
पश्चिम बंगाल में कुल पॉजिटिव मामले 1259 हैं जिनमें 61 नए मामले शामिल हैं। राज्य में कोरोना के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 61 है। पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुई हैं। 

हिमाचल में कोरोना के 40 केस
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 1 रह गई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 40 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, 1 व्यक्ति की बीमारी से मृत्यु हो गई है। 

ओडिशा में कोरोना के 169 केस
जाजपुर  में कोरोना के 4 नए मामले और भद्रक जिले में 2 नए मामले मिले हैं, ओडिशा में कुल मामलों की संख्या 169 हो गई है, जिसमें से 108 मामले सक्रिय हैं। राज्य में 1 व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई है।

तमिलनाडु में कोरोना के 3550 केस
527 और लोगों ने तमिलनाडु में कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 3550 हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम