जहां बंद हैं निर्भया के दोषी,उस तिहाड़ जेल में रोज बर्बाद होती हैं 20 हजार रोटियां, यह है बड़ी वजह

तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनने वाले खाने में से 20 से 25 हजार रोटियां बर्बाद होती है। दरअसल, कई कैदियों के खाना नहीं खाने की वजह से रोटियों की बर्बादी का यह सिलसिला पिछले कई साल से ऐसे ही चल रहा है। तिहाड़ जेल में करीब 18 हजार कैदी बंद हैं। यह संख्या तिहाड़ के रोहिणी और मंडोली जेल की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 5:39 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली. एक ओर पाकिस्तान में जहां रोटियों के लाले पड़े हैं, तो वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल में हर रोज 20 से 25 हजार रोटियां बर्बाद हो रही है। इसमें भी खास बात यह है कि इसी जेल में निर्भया के दोषियों को भी रखा गया है। जिन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। बताया जा रहा कि इन रोटियों से 4 से 5 हजार तक कैदियों का पेट भरा जा सकता है। लेकिन तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनने वाले खाने में से 20 से 25 हजार रोटियां बर्बाद होती है। दरअसल, कई कैदियों के खाना नहीं खाने की वजह से रोटियों की बर्बादी का यह सिलसिला पिछले कई साल से ऐसे ही चल रहा है। लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। यही नहीं, कैदियों को दिए जाने वाले खाने में रोटियों के अलावा चावल और सब्जी भी बर्बाद हो रहे हैं।

जेल में बंद हैं 18 हजार कैदी 

Latest Videos

एक मीडिया रिपोर्ट द्वारा आई जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में तिहाड़ जेल में करीब 18 हजार कैदी बंद हैं। यह संख्या तिहाड़ के रोहिणी और मंडोली जेल की है। यहां बंद कैदियों के लिए हर दिन लंच और डिनर में बनने वाली 20 से 25 हजार रोटियां बर्बाद हो रही हैं, लेकिन इसपर कोई भी अफसर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। वे जेल के नियम अनुसार ही हर कैदी का खाना बनाते हैं। फिर चाहे वह खाए या ना खाए।

नियम के हिसाब से बनता है खाना 

जेल के एक अधिकारी का कहना है कि जो रोटियां बच जाती हैं, उन्हें बाद में सुखाया जाता है और बेच दिया जाता है या किसी संस्था को भेज दिया जाता है। लेकिन फिर भी ज्यादातर रोटियां खराब हो जाती हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल में प्रति कैदी के नियम के हिसाब से खाना बनता है। ना कि प्रत्येक कैदी की भूख के हिसाब से खाना बनाया जाता है।

असल समस्या यह है कि जेल में आने के बाद अधिकतर कैदियों की भूख मर जाती है। तनाव के चलते वह ठीक से खाना नही खा पाते हैं। ऐसे में खाना बच जाता है। जो कैदी जेल में सालों से रह रहे होते हैं, वह अपना खाना ठीक से खा लेते हैं।

पिछले 5 सालों से जारी है सिलसिला 

आमतौर पर यहां की जेल नंबर-2 में कैदी खाना खा लेते हैं, क्योंकि इस जेल में सजायाफ्ता कैदी हैं। लेकिन अन्य तमाम जेल में खाना बच जाता है। रोटियों की बर्बादी का या सिलसिला 5 साल से भी ज्यादा समय से चला रहा है। बीच में से सुधारने की कोशिश की भी गई थी, लेकिन इस पर बहुत ज्यादा काम नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि यही वजह है कि हर दिन जेल में हजारों की संख्या में रोटियां बर्बाद हो जाती हैं या इधर-उधर फेंक दी जाती हैं।

पाकिस्तान में महंगा हुआ आटा 

पाकिस्तान में आटा महंगा होने के कारण रोटियों के लाले पड़ गए है। लोगों को रोटी नसीब तक नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा कि गेंहू की कमी के कारण पाकिस्तान में आटे की कीमत में बेतहासा वृद्धि हो गई है। जिसके कारण आम लोगों को आटे से दूरी बनानी पड़ रही है। वहीं, दुकानदार बढ़ती महंगाई के कारण सड़क पर आ गए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध