फिल्म देख रची दोस्त को अगवा करने की साजिश, खरीदनी थी महंगी कार, लेकिन खेल का हुआ खतरनाक अंत

यहां रविवार को पुलिस ने एक 20 साल के युवक को 17 साल के दोस्त की किडनैप कर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। मारे गए युवक की पहचान अब्दुल अहाद तय्याब सिद्दीकी के तौर पर हुई है, वह कक्षा 12वीं का छात्र था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 10:27 AM IST / Updated: Jan 13 2020, 04:07 PM IST

पुणे. यहां रविवार को पुलिस ने एक 20 साल के युवक को 17 साल के दोस्त की किडनैप कर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। मारे गए युवक की पहचान अब्दुल अहाद तय्याब सिद्दीकी के तौर पर हुई है, वह कक्षा 12वीं का छात्र था। उसका दोस्त नासिर शेख जो, पढ़ाई छोड़ चुका है, उसे गिरफ्तार किया गया है।

शेख ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्त को किडनैप करने की साजिश साउथ की फिल्म खतरनाक खिलाड़ी को देखकर रची थी। पुलिस के मुताबिक, अब्दुल रात को 8 बजे अपने घर से दोस्त नासिर के साथ घर से निकला था। 
 
किडनैप कर फिरौती मांगने की रची थी साजिश
पुलिस ने कहा, नासिर ने सिद्दीकी को किडनैप कर फिरौती मांगने की साजिश बनाई थी। लेकिन जब उसे कोई जगह नहीं मिली, तो वह पुणे यूनिवर्सिटी के कैंपस में ले गया, जहां उसने पहले उसके सर पर बार किया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अब्दुल के परिवार से संपर्क किया। 

40 लाख की फिरौती मांगी
पुलिस ने बताया, नासिर ने अपने एक और दोस्त के फोन से सिद्दीकी के घर पर फोन किया और उसके किडनैपिंग की जानकारी दी। जब सिद्दीकी के भाई ने फोन किया तो नासिर ने 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस के मुताबिक, नासिर महंगी कार खरीदना चाहता था, इसलिए उसने यह साजिश रची। 
 
ऐसा खुला राज 
जब सिद्दीकी के परिवार से नासिर ने फिरौती मांगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। आवाज पहचानने के लिए सिद्दीकी के दोस्तों को वह आवाज सुनाई गई। दोस्तों ने बताया कि यह नासिर की आवाज है। इसके बाद करीब 2.30 बजे रात को पुलिस ने नासिर को उसके घर से गिरफ्तार किया। जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

Share this article
click me!