कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को एक और झटका, अब ट्विटर पर लगाया बड़ा आरोप

Published : Aug 20, 2019, 06:21 PM IST
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को एक और झटका, अब ट्विटर पर लगाया बड़ा आरोप

सार

आरोप है कि कश्मीर से जुड़े मामलों पर ट्वीट करने पर पाकिस्तानियों के 200 अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार ने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कश्मीर से जुड़े पोस्ट करने पर 200 खातों को सस्पेंड कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर रिपोर्ट की है कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद खातों को सस्पेंड किया जा रहा है। यह दावा कश्मीर की आजादी के समर्थन में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और सैन्य ट्वीट करने वाले प्रशंसकों से आया है। 

ट्रेंड हुआ था #StopSuspendingPakistanis
रविवार को ट्विटर पर #StopSuspendingPakistanis ट्रेंड कर रहा था। रविवार को इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट डालने पर पाकिस्तानी खातों को सस्पेंड किया जा रहा है। इसके पीछे क्षेत्रीय मुख्यालय में काम करने वाले भारतीय कर्मचारी हैं।"

पीटीए ने दर्ज कराई शिकायत

  • ट्विटर से की गई शिकायत की जानकारी देते हुए डिजिटल मीडिया से संबंधित प्रधानमंत्री के मुख्य सहायक अर्सलान खालिद ने डॉन न्यूज को बताया कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने सोमवार को ट्विटर के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत दर्ज की। हम नेशनल आईटी बोर्ड के माध्यम से एक लंबी अवधि की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं ताकि ऐसी स्थिति फिर से पैदा न हो। 
  • एनआईटीबी के सीईओ शबाहत अली शाह ने डॉन से बात करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों में 45 से अधिक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं। यह गिनती बढ़ रही है। मैंने पाकिस्तान सरकार की ओर से ट्विटर के ट्रस्ट और सेफ्टी विंग के वीपी को पत्र लिखा है और कश्मीर पर भारतीय अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने के संदर्भ में ट्विटर खातों के हालिया निलंबन के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है।"  
  • आरोपों पर ट्विटर के एक प्रवक्ता ने डॉन अखबार से कहा कि ट्विटर की बुनियाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत हैं। उनकी टीम पता लगाती है कि कौन सी सामग्री उसके नियमों का उल्लंघन कर रही है। हालांकि, प्रवक्ता ने पाकिस्तान के कश्मीर से जुड़े मामलों पर ट्वीट करने और अकाउंट को सस्पेंड करने पर कोई टिप्पणी नहीं की। 
     

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली